कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना के 222 नए मामले, 04 की मौत

0

देहरादून: प्रदेश में रविवार को कोरोना के 222 नए मामले मिले। जबकि 04 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 62550 हो गई है और 3914 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को जांच के दौरान 10415 सैंपल निगेटिव पाए गए, जबकि 222 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जांच के दौरान सर्वाधिक पौड़ी में 48, देहरादून में 44, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 32, टिहरी में 19, रुद्रप्रयाग में 12, ऊधमसिंह नगर में आठ, उत्तरकशी में सात, चंपावत में छह, चमोली में पांच, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में दो-दो संक्रमित मिले हैं।

वहीं, प्रदेश में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कॉलेज, बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा और एनएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। अब मरने वालों की संख्या 1027 हो गई है। वहीं, रविवार को 178 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 57101 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Previous articleविरोध: रौलाकोट के ग्रामीणों ने रोका हरक सिंह का काफिला, डोबरा-चांठी पुल से लौटाया वापस
Next articleशिक्षकों का सम्मान: 04 शिक्षकों को मिला प्रथम ‘डाॅ. भक्त दर्शन पुरस्कार’, सीएम ने किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here