देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। गुरुवार को सूबे में 480 नए मामले आए, जबकि 602 ठीक भी हुए। वहीं कोरोना से लडते हुए नौ लोगों की मौत हो गई है। नए मरीजों के आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 64065 हो चुकी है। वहीं इनमें से 58823 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक विभिन्न अस्पतालों में 1047 मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज एक बार फिर पौड़ी में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिले। जिनकी संख्या 118 है। वहीं देहरादून से 84, रुद्रप्रयाग 73, नैनीताल 47, अल्मोड़ा 41, हरिद्वार 25, जबकि बागेश्वर चमोल और टिहरी से 19-19 मामले आए। पिथौरागढ़ से 14, उत्तरकाशी 9 और दो मामले चंपावत से आए।