कोरोना अपडेट: प्रदेश में 5 लोगों की मौत, सामने आये 388 नए केस

0

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं। बुधवार को प्रदेश भर में 388 नए मामले सामने आये। जिससे सूबे में संक्रमितों की कुल संख्या 63585 हो चुकी है। हालांकि इसमें से 58221 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद 3818 लोग अभी भी कोरोन से ग्रसित हैं। वहीं कोरोना से अब तक प्रदेश में 1038 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को भी प्रदेश में 05 लोगों ने अपनी जान गवांई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किये गये हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक कोरोन संक्रमित देहरादून जिले में मिले। जिनकी संख्या 121 थी। इसके अलावा 40-40 हरिद्वार और ऊधमससिंहनगर, 37 पौड़ी गढ़वाल, 36 नैनीताल, 25 चमोली, 24 रुद्रप्रयाग, 23 पिथौरागढ़, 14 अल्मोड़ा, 11 बागेश्वर, सात उत्तरकाशी, तीन चंपावत से हैं। वहीं बुधबार को ठीक होने वाले लोगों की संख्या 270 थी।

Previous articleअवसर : 15 विषयों में पीएचडी करायेगा श्रीदेव सुमन विवि, 70 सीटें तय
Next articleकैबिनेट बैठक: जनहित के 20 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here