कोरोना अपडेटः उत्तराखंड में आये कोरोना के 510 नए मामले, 7 की मौत

0

देहरादूनः उत्तराखंड में रविवार के मुकाबले आज कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम आये हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर राज्यभर में 510 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 51,991 हो गई। जबकि 42,368 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 669 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब 8701 एक्टिव केस हैं। विभाग का कहना है कि सूबे में स्वस्थ होने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 81.49ः प्रतिशत हो गया है।

जिलावार अगर कोरोना पाॅजिटिव आये लोगों का आंकड़ा देखें तो अल्मोड़ा में कोई केस नहीं आया है। टिहरी में 01, बागेश्वर में 02, पौड़ी 5,रुद्रप्रयाग में 12 पिथौरागढ़ में 13, चंपावत में 16, चमोली में 17, उत्तरकाशी में 28, नैनीताल में 40, ऊधमसिंह नगर में 56, हरिद्वार मे 116 और देहरादून में सबसे ज्यादा 204 मामले सामने आए हैं।

Previous articleआक्रोशः प्रदेश प्रधान संगठन का हल्ला बोल, सीएम आवास कूच के दौरान धरने पर बैठे
Next articleएलएसी विवादः 17 नवम्बर को आमने-सामने होंगे मोदी-जिनपिंग, क्या होगी रणनीति…?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here