कोरोना अपडेट: राज्य में मिले 728 कोरोना संक्रमित, 10 की मौत

0

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण कोहराम मचा रहा है। रोजाना सात सौ से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं प्रदेश में औसतन 10 लोगों की मौत हो रही है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में 728 संक्रमित मिले जबकि 10 मरीजों की मौत हुई। अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 81939 हो गई है। उधर मैदानी जिलों के साथ ही पर्वतीय जिलों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। देहरादून व नैनीताल जिले में सबसे अधिक संक्रमित मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को 13352 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिली। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून जिले में 246 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 132, हरिद्वार में 72, अल्मोड़ा में 41, पौड़ी में 37, ऊधमसिंह नगर में 32, पिथौरागढ़ में 32, चमोली में 28, उत्तरकाशी में 26, टिहरी में 26, रुद्रप्रयाग में 25, बागेश्वर में 21, चंपावत जिले में 10 संक्रमित मिले हैं।

शनिवार को प्रदेश में 10 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 1351 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार को 435 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 73422 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 6207 सक्रिय मरीज अस्पतालों व होम आईसोलेशन में उपचार ले रहे हैं।

Previous articleबड़ी ख़बर: नहीं रहे वरिष्ठ कवि मंगलेश डबराल, कोरोना से हुआ निधन
Next articleबदहाल व्यवस्था: बर्फबारी में बीमार महिला को कंधे पर लादकर 16 किमी पैदल चले लोग, पहुंचाई अस्तपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here