कोरोना अपडेट: प्रदेश में 83 हजार पार संक्रमितों की संख्या, आज 577 मिले

0

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अब तक प्रदेश में 83 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 74525 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। आज राज्यभर में 577 लोग पाॅजिटिव पाये गये और 06 संक्रमण से जान गंवा बैठे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज देहरादून में 164, अल्मोड़ा 28, बागेश्वर 16, चमोली में 39, चम्पावत में 07, हरिद्वार में 39, नैनीताल में 88, पौड़ी गढ़वाल में 80, पिथौरागढ़ में 25, रुद्रप्रयाग में 11, टिहरी गढ़वाल में 24, ऊधमसिंहनगर और उत्तरकाशी में 28-28 मरीज मिले हैं।

प्रदेश में अब तक 1361 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है। आज 707 और मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। जबकि 16 हजार 227 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। राज्य में फिलहाल रिकवरी रेट 89.79 है जो लगातार गिर रहा है।

Previous articleकिसान आंदोलनः किसान हित में है कानून, बरगलाये जा रहे कृषक: डाॅ. निशंक
Next articleकैबिनेट बैठक: त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त, 4 प्रस्तावों पर लगी मुहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here