देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से मौत के आंकड़े डरा रहे हैं। प्रत्येक दिन सूबे में कोरोना से मौत हो रही है। सोमवार को भी संक्रमण से 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई। जबकि 398 नए मरीज मिले। राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 65670 हो गई है। जबकि ठीक होने वालों की संख्या 59924 है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 1075 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा में 32, बागेश्वर में 11, चमोली में 57, देहरादून में 90, हरिद्वार में नौ, नैनीताल में 46, पौड़ी में 61, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 20, टिहरी में पांच, यूएस नगर में 31 और उत्तरकाशी जिले में 10 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
सोमवार को राज्य के अस्पतालों में भर्ती 205 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जबकि 4149 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्यभर से 11683 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, 9100 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आई।
चिंता की बात है कि प्रदेशभर में 15 हजार से अधिक संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 5.86 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 91.49 प्रतिशत हो गई है। राज्य में संक्रमण रोकने के लिए बनाए गए कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 12 रह गई है।