कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमितों की संख्या हुई 72 हजार पर

0

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही सूबे में संक्रमण से मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में 528 नए संक्रमित मिले। जिसके चलते प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 72 हजार पार हो गया है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 4638 पहुंच गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 10473 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। नए संक्रमित मामले और कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर बढ़ने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बढ़ रही है। 31 अक्तूबर को प्रदेश में 12 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद से मौत का आंकड़ा 10 से कम था। लेकिन आज कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की जान गई। प्रदेश में अब तक 1173 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 192 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 83, ऊधमसिंह नगर में 69, पिथौरागढ़ में 49, नैनीताल में 37, पौड़ी में 24, अल्मोड़ा में 20, चमोली में 20, उत्तरकाशी में 11, बागेश्वर में सात, टिहरी में छह, रुद्रप्रयाग व चंपावत जिले में पांच-पांच संक्रमित मिले हैं। वहीं, आज 173 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर अब तक 65703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

Previous articleब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड की राज्यपाल हुई कोरोना संक्रमित, ट्विटर पर दी जानकारी
Next articleखुशखबरी: 15 हजार पुलिस कर्मियों को मिलेगा एरियर, जारी हुई पहली किस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here