देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है। राज्य में पिछले चैबीस घंटों में 316 नए मामले पाये गये। जबकि चार लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 63197 हो गई है, जिनमें से 57951 पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वहीं राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3705 है। अभी तक राज्य में कुल 1033 मौतें हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा संक्रमित 74 देहरादून से हैं। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर 59, पौड़ी 43, नैनीताल 29, हरिद्वार 21, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा 19-19, टिहरी गढ़वाल 14, चमोली 13, उत्तरकाशी 12, रूद्रप्रयाग 07 और बागेश्वर-चम्पावत में 03-03 मिले।