कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में थमती संक्रमण की रफ्तार, आज 241 लोग संक्रमित, 13 की मौत

0

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आने लगी है। धीरे-धीरे ही सही सूबे में कोरोना का असर कमजोर होता नजर आ रहा है। दो महीने बाद आज पहला मौका जब इतनी कम संख्या में कोरोन के केस आये। आज प्रदेश में में 241 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 376 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों की संख्या 58601 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 14035 सैंपल की जांच की गई। इसमें 13794 सैंपल निगेटिव पाए गए। प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार थमने से स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ा राहत महसूस की। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना से हल्के में लेना अपनी जान आफत में डालना है। लिहाजा अभी भी लोगों को सावधानी बरतनी होगी।

आपको बता दें कि 19 अगस्त को एक दिन में 264 संक्रमित मामले सामने आए थे। इसके बाद से लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज देहरादून जिले में 90, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 23, अल्मोड़ा में 20, उत्तरकाशी में 18, पिथौरागढ़ में 15, ऊधमसिंह नगर में आठ, पौड़ी व चमोली में सात-सात, चंपावत व टिहरी में छह-छह, रुद्रप्रयाग में तीन और बागेश्वर जिले में एक कोरोना मरीज मिले।  

Previous articleहड़ताल: विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद
Next articleहर्षिल वैली: घाटी में बढ़ रही सेब कारोबारियों की तादाद, काश्तकारों के खिले चेहरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here