उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, देहरादून में सबसे ज्यादा मरीजों ने बढ़ाई चिंता

0

देहरादून। उत्तराखंड मेें कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। रविवार को प्रदेश में 82 लोग संक्रमित मिले हैैं। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 294 सक्रिय मामले हैैं। इस साल अब तक 1180 लोग संक्रमित हुए हैैं। वहीं, नौ मरीजों की मौत भी हुई है।

 

बता दें कि रविवार को कोरोना केसो में देहरादून जिले में सबसे अधिक 51 लोग संक्रमित पाए गए। लगातार संक्रमित मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या 294 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 327 सैंपलों की जांच की गई।

 

इसमें 82 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 51, नैनीताल में 10, पौड़ी में 5, चमोली, हरिद्वार, टिहरी जिले में चार-चार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं, इस दौरान 78 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।

Previous articleCabinet Meeting: कल होगी धामी कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Next articleउत्तराखंड के इन गांवों में लगा कर्फ्यू, यह है वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here