कोरोना का कहरः कोरोना पाॅजिटिव पूर्व मंत्री भंडारी पत्नी सहित एम्स में भर्ती

0

चमोली: कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी कोरोना संक्रमित पाये गये। उनकी पत्नी और चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कोरोना के लक्षण मिलने के बाद दोनों की जिला अस्पताल गोपेश्वर में जांच हुई थी। उन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद जिला पंचायत के स्टाफ की भी जांच कराई गई थी, जो निगेटिव आई है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने चार दिसंबर को अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष की रिपोर्ट इससे पहले पॉजिटिव आई थी। डिप्टी सीएमओ डा. एमएस खाती ने बताया कि दोनों दोनों का स्वास्थ्य सामान्य है। वह कई दिनों से घर में ही आइसोलेट थे, लेकिन सोमवार को स्वास्थ्य लाभ के लिए एम्स ऋषिकेश चले गये।

Previous articleकोरोना अपडेट: उत्तराखंड में 10 की मौत, 512 नए मरीज
Next articleकोरोना अपडेट: प्रदेश में कोरोना का कहर, 12 की मौत, 632 नए संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here