देश को मिलेंगे 334 जेंटलमैन कैडेट्स, IMA की पासिंग आउट परेड कल

0

देहरादून। इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में शनिवार को पासिंग आउट परेड (POP) का आयोजन किया जाएगा। पासिंग आउट परेड के बाद 332  भावी सैन्य अफसर सरहद की निगहबानी करेंंगे। इसके अलावा सात मित्र देशों के 42 कैडेट्स भी आईएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बनेंगे।

बता दें कि मुख्य परेड से पहले बृहस्पतिवार को अकादमी में कमांडेंट परेड का आयोजन किया गया।सैन्य अफसरों ने आईएमए के गीत की धुन पर शानदार परेड का प्रदर्शन किया। परेड में सीना चौड़ा किए सधे हुए कदम और शानदार ड्रिल ने जेंटलमैन कैडेट्स के आईएमए में लिए प्रशिक्षण को सार्थक साबित किया। इस दौरान सभी कैडेट्स में देश के लिए जोश और जज्बा देखते ही बन रहा था। आईएमए कमांडेंट ले. जनरल विजय कुमार मिश्रा ने परेड की सलामी ली।

Previous articleमौसम की चुनौती पर भक्तों की आस्था अपार, सवा आठ लाख से ज्यादा भक्तों किए बाबा केदार के दर्शन
Next articleLOVE JIHAD को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार सख्त, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here