क्रिकेट: फलई ने किया स्व. महेश भण्डारी मैमोरियल ट्राॅफी पर कब्जा, दानकोट को 85 रन से हराया

0

रूद्रप्रयाग: गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के बीच महर्षि रणजीत की धरती अगस्तमुनी में आयोजित स्व. महेश भण्डारी मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है। ग्रामसभा रायड़ी के तालकटोरा मैदान में ग्रामसभा फलई और ग्रामसभा दानकोट के प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस रोमांचकारी मैच में फलई ने 85 रन से दानकोट को रौंद कर ट्राॅफी अपने नाम की। वहीं विजेता टीम को मैच के मुख्य अतिथि और परिवहन निगम के पूर्व निदेशक अभिषेक भण्डारी ने ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया।

दर्शकों से खचाखच भरे तालकटोरा मैदान में आयोजित स्व. महेश भण्डारी मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला फलई और दानकोट के बीच खेला गया। फाइनल मैच शुरू होने से पूर्व बतौर मुख्य अतिथि अभिषेक भण्डारी ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय कर उनकी हौसलाफ़ज़ाई की। इस दौरान भण्डारी ने कहा कि महाराजा रणजीत की धरती पर क्रिकेट प्रतियोगिता युवाओं के लिए किसी कुम्भ से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल का कुम्भ है।

हर वर्ष की भांति क्षेत्र के सैकड़ों क्रिकेट खिलाड़ी विभिन्न जगह क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं। लेकिन बेहत्तर मंच न होने के चलते पहाड़ की प्रतिभाएं पहाड़ में ही गुम हो जाती है। उन्होंने कहा कि पहाड़ की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बड़ी पहल करते हुए देहरादून और हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दो बड़े मैदान बनाये। आज पहाड़ के कई युवा उन मैदानों में तराशे जाते हैं। भण्डारी ने उम्मीद जताई कि भविष्य में पहाड़ को भी ऐसी सौगात दी जायेगी।

स्व. महेश भण्डारी मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में फनई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 182 रन बनाये। वहीं 182 रन का पीछा करते हुए दानकोट की टीम ने महज 97 रन बना पाये। इसके साथ ही फनई की टीन ने 85 रन से मैच जीतकर ट्राॅफी अपने नाम की। विनर टीम को मुख्य अतिथि अभिषेक भण्डारी द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। इसके साथ ही उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडियों को सम्मानित भी किया। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया था।

Previous articleशिकंजा: पशुपालक नहीं हैं मुकेश बोरा…!, हाईकोर्ट पहुंचा नैनीताल दुग्ध संघ का मामला
Next articleकैम्पस न्यूजः उच्च शिक्षा की राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में सौम्या ने मारी बाजी, उज्ज्वल शर्मा को दूसरा स्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here