हरिद्वारः देश का जाना-माना आयुर्वेद संस्थान पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पाॅन्सरशिप ले सकती है। इस बात के संकेत योग गुरु बाबा रामदेव ने दिये। दरअसल पतंजलि में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाबा राम देव ने कहा कि पतंजलि लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए प्रेषित कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में यह मांग जोरों के साथ उठ रही है कि आईपीएल से चीन और चाइनीज कंपनियों का कब्जा हटना चाहिए। ध्वाजारोहण के अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा कि आईपीएल को स्पाॅन्सर करने के लिए देश में टाटा-बिडला जैसी कई बड़ी कंपनियां हैं। अगर ये कंपनियां आईपीएल को स्पाॅन्सर करने से हाथ पीछे खींच लेती है तो पतंजलि देश का साथ देने को तैयार है।
विवाद के बाद हटी वीवो
दरअसल आईपीएल 2020 से वीवो का स्पाॅन्सरशिप करार खत्म करने के पीछे भारत और चीन के बीच बढ़ता विवाद है। लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद देशभर में चीन का जबरदस्त विरोध हुआ। सरकार ने भी चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कई चीनी मोबाइल ऐप को देश में प्रतिबंधित कर दिया। इसके साथ ही देशभर के लोगों ने चीनी वस्तुओं और सेवाओं का भी बहिष्कार करना शुरू कर दिया। चीन के बहिष्कार के बीच जब इंडियन प्रीमियर लीग की स्पॉन्सरशिप की बात आई तो आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने अपने हाथ खड़े कर दिये थे।
आईपीएल का चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के साथ जुड़े रहने का कड़ा विरोध हुआ। इतना ही नहीं, आईपीएल और वीवो के बीच इस रिश्ते से नाराज कई संगठनों और देश की जनता ने इंडियन प्रीमियर लीग का बहिष्कार करने की धमकी दे डाली। आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर वीवो ने भारतीयों के बीच चीन के प्रति विरोध की आग को देखते हुए खुद ही आगे आई और 13वें सीजन की स्पॉन्सरशिप से हट गई। जिसके बाद अब आईपीएल 2020 के स्पाॅन्सरशिप की बात चल रही है। बाबा रामदेव ने आईपीएल की स्पाॅशिप के लिए अपनी ताल ठोक दी है। अगर बात बनी तो आईपीएल की स्पाॅन्सरशिप पतंजलि को मिलेगी।