क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच ने की खुदखुशी करने की कोशिश, खाया जहर, यह मानी जा रही है वजह

0

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच ने शुक्रवार शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहां आईसीयू में उपचार चल रहा है।

बता दें कि शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि शुक्रवार रात दून हॉस्पिटल से सूचना मिली कि जहरीला पदार्थ खाने पर नरेंद्र शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें वेंटीलेटर पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि फेफड़े में पानी भर जाने से संक्रमण की वजह से स्थिति नाजुक बनी हुई है।

बता दें कि स्नेह राणा के कोच जोगीवाला में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब नाम से एकेडमी का संचालन कर रहे हैं। जांच के दौरान सामने आया कि हाल में उनका अकेडमी से कोचिंग लेने वाली छात्रा से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ। संभावना है कि उसी से डिप्रेशन में आकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया।

कोच का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी अकेडमी में कोचिंग लेने वाली छात्रा से बातचीत कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि उससे बात करने के बाद कोच डिप्रेशन में आ गये और ऐसा कदम उठा लिया।

डिप्टी एमएस डॉक्टर धनंजय डोभाल के मुताबिक नरेंद्र शाह की हालत गंभीर हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर फुल ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया हैं। फिजिशियन डॉक्टर नारायणजीत सिंह की देखरेख में उनका उपचार चल रहा हैं। डॉक्टर सिंह के मुताबिक फेफड़े में पानी भरने से गंभीर संक्रमण हो गया हैं। स्थिति नाजुक बनी हैं। टीम मॉनिटरिंग कर रही हैं। उनके जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिलते ही उनके कई खिलाड़ी और परिचित मौके पर पहुंचे।

 

Previous articleअच्छी खबर: अग्निवीर भर्ती में उत्तराखंड की महिला उम्मीदवारों को मिलेगी यह छूट
Next articleअप्रैल से रोडवेज बसों में सफर होगा महंगा, इन रूटों में बढ़ेगा किराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here