अनोखा मामला! महंगे गहने या गाड़ी नहीं बल्कि यहां हो गई एक लाख लीटर पानी की चोरी, पढ़िए पूरी खबर

0

नैनीताल के भीमताल में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां चोरों ने कोई महंगे गहने और गाड़ी नहीं बल्कि पानी की चोरी की है। दरअसल, चोरी का यह मामला जौंस स्टेट में जंगल के बीच बनी एक लाख लीटर पानी की टैंक का है। इस टैंक से किसी ने शुक्रवार की रात जल संस्थान द्वारा एकत्र किया गया एक लाख लीटर पानी चोरी कर लिया। पानी की चोरी वाल्ब में पाइप लगाकर की गई।

पानी के लिए भटकते दिखे
चोरी का पता तब चला जब पेयजल निगम का लाइनमैन पानी खोलने के लिए टैंक के पास गया। टैंक में पानी की एक बूंद भी नहीं थी। उसने तत्काल मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। वहीं पानी चोरी होने से क्षेत्र के घरों में, कई होम स्टे, होटल रिसार्ट में लोग पानी के लिए भटकते दिखे। कई लोगों ने निजी टैंकों से पानी मंगाया।

पूर्व में भी हो चुकी है पानी की चोरी
जौंस स्टेट के इसी टैंक से तीन साल पहले भी पानी की चोरी हो चुकी है। उस समय ग्रामीणों ने पानी का पाइप भी बरामद कर दिया था। इस बार पानी की चोरी हो जाने पर चोर कोई सबूत नहीं छोड़ गए। यहां तक की आगे भी पानी की आपूर्ति न हो सके इसके लिए वाल्ब चोरी कर ले गए। मामले में जल संस्थान के अवर अभियंता हर्षित कुमार का कहना है कि पानी के बाद चोर वाल्ब तक चोरी कर ले गए। जिसकी वजह से पानी एकत्र नहीं हो पा रहा है। वाल्ब और पानी के चैंबर को ठीक किया जा रहा है।

Previous articleगुलदार का आतंक: घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, गांव में दहशत
Next articleचारधाम यात्रा पड़ावों पर मिलावट का खेल, पनीर में डिटर्जेंट मिलाकर कर रहे श्रद्धालुओं की सेहत से खिलवाड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here