डीएलएड परीक्षाः उत्तराखंड एजुकेशन बोर्ड ने जारी किये एडमिट कार्ड, 30 नवम्बर होगी प्रवेश परीक्षा

0

देहरादूनः उत्तराखंड डीएलएड एग्जाम एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ukdeled.com पर रिलीज किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑफिशियल वेसबाइट पर यह भी जानकारी दी गई है कि अगर किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो वे दूसरे सर्वर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरे सर्वर का लिंक भी पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को निर्धारित किया गया है। यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड भी लेकर आना होगा। इसके तहतए कैंडिडेट्स वोटर आईडी कार्डए पहचान पत्रए पासपोर्ट या फिर ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ भी लेकर आ सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैंए जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आराम से हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ukdeled.com पर जाएं। अब पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके उम्मीदवार पेज पर लॉग इन करें। एडमिट कार्ड अगले पेज पर प्रदर्शित होगा।

डीएलएड पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन के बाद परिणाम जारी किए जाएंगे। नतीजे जारी होने के बाद संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके बाद कैंडिडेट्स को पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

 

Previous articleएक्सीडेंटः देहरादून में हुआ एक और सड़क हादसा, आपस में टकराई छह गाडियां
Next articleसंकट में सरकारः मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, NPP ने किया समर्थन वापसी का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here