पिथौरागढ़: तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरका पहाड़, मलबे की चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल

0

भले ही पहाड़ों में बारिश का दौर थम गया हो लेकिन पहाड़ों के दरकने का सिलसिला अभी भी जारी है जिस कारण प्रदेश भर के कई मार्ग अभी भी बाधित है तो भूस्खलन के चपेट में आने से कई लोगों की जान भी जा रही है। पिथौरागढ़ में तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के एलागाड़ के पास हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी की खराब जेसीबी मशीन को ठीक करने के दौरान शनिवार शाम अचानक पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

शनिवार शाम 35 साल के कमल सिंह चिफलतरा निवासी खराब जेसीबी मशीन को ठीक करने की कोशिश कर रहा था। अचानक पहाड़ी से हुए भूस्खलन में दबने से उसकी मौत हो गई। एक अन्य प्रकाश बहादुर नेपाल निवासी घायल हो गया। सूचना पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।शव कर रेस्क्यू कर सीएचसी धारचूला के मोर्चरी में रखा गया है। धारचूला अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है।

Previous articleउत्तराखंड के लाल राजेश भंडारी ने वायुसेना में पाया ऊंचा ओहदा, वायुसेना में बने उप प्रमुख
Next articleब्रेकिंग : केदारनाथ में फिर आया एवलांच! देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here