10 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, इस दिन डोली होगी रवाना

0

हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा की गई। आज शुक्रवार को ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तिथि घोषित की गई। जिसके अनुसार बाबा केदार के कपाट 10 मई को सुबह सात बजे से खुल जाएंगे। साथ ही शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर से 6 मई को डोली रवाना होगी।

बता दें कि बाबा केदारनाथ रावल के साथ अन्य पुजारियों के मौजूदगी में शुभ मुहुर्त निकाला गया। इस मौके पर बदरी केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बताया कि पंचमुखी डोली 6 मई को श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी और विभिन्न पड़ावों से होते हुए 9 मई की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

Previous articleMahashivratri 2024 : शिव मंदिरों दर्शन के लिए उमड़ें श्रद्धालु, रात से ही लगी लंबी कतारें
Next articleमुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here