मालन पुल टूटने से नदी में बहे युवक का शव बरामद, दो लोग अभी भी लापता

0

कोटद्वार शहर से सात किमी दूर मोटाढाक में मालन नदी पर बना डबल लेन मोटर पुल बाढ़ और भू-कटाव की चपेट में आने से गुरुवार को टूट गया था। इस दौरान नदी में बहे युवक प्रशांत उर्फ निक्की डबराल(40) पुत्र प्रकाश डबराल निवासी हल्दूखाता का शव शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने पुल से नौ किलोमीटर दूर से बरादम किया। वहीं, दो अन्य लोग भी भी लापता हैं।

कई लोगों ने भागकर बचाई थी जान
हादसे के दौरान पुल का एक पिलर धंसने से उसके बीच का एक हिस्सा (स्पान) टूटकर नदी में समा गया, जबकि दूसरा भी ढहने के कगार पर है। पुल टूटने से पहले उफनाई नदी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा थे। इसी दौरान पुल के बीच का एक हिस्सा टूट गया। दो लोग रेलिंग पकड़े हुए थे जिससे वह बच गए जबकि तीसरा युवक उफनती नदी में बह गया। अन्य लोगों में भागकर जान बचाई। पुल टूटने से लालढांग समेत हल्दूखाता के 35 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क कट गया है।

Previous articleChandrayaan 3: चंद्रयान-3 हुआ लॉन्च, तीसरा मून मिशन शुरू लॉन्चिंग देखने पहुंचे हजारों लोग
Next articleशिव के प्रिय मास सावन की शिवरात्रि आज, शिवालयों में जलाभिषेक को लगा भक्‍तों का तांता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here