Dehradun lathicharge Protest: दून में डीएम कार्यालय पर युवाओं का हल्ला बोल, डीजीपी ने बुलाई बैठक

0

देहरादून। भर्ती घोटालों पर जांच की मांग कर रहे बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज का पूरे प्रदेभर में विरोध देखने को मिल रहा है। देहरादून के घंटाघर क्षेत्र में दुकानें व प्रतिष्ठारन बंद रखे गए। जगह-जगह पुलिस बल तैनात है।

कचहरी में युवाओं का प्रदर्शन

वहीं उपद्रव मचाने व पत्थरबाजी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष सहित 13 की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी होनी है। कोर्ट के बाहर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इसी के विरोध में छात्र कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। छात्र बॉबी पंवार को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समर्थन देने के लिए विभिन्न संगठन भी पहुंचे।

डीजीपी ने बुलाई बैठक

गुरुवार को गांधी पार्क के बाहर हुई घटना को लेकर डीजीपी ने बैठक बुलाई है। देखा जा रहा है कि किस स्तर पर चूक हुई है। लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। हंगामे की आशंका को देखते हुए कोर्ट के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। शहीद स्मारक पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान और एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल भी पहुंचे।

Previous articleउत्तराखंड : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बड़ा आरोप, लाठी-गोली के बल पर कुचलना चाहती है सरकार
Next articleजी.बी पंत कॉलेज भर्ती घोटाला: सभी असिस्टेंट प्रोफेसर होंगे ब्लैक लिस्ट! जांच शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here