उत्तराखंड पुलिस की ओर से भर्ती घपलों के खिलाफ गांधी पार्क के बाहर बीते रोज धरना-प्रदर्शन करने वाले करीब चार हजार बेरोजगारों के खिलाफ जानलेवा हमले, बलवा और सड़क जाम करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि शाम करीब पौने पांच बजे भीड़ ने पुलिस-प्रशासन पर पत्थर बरसाए। इससे पुलिस जवानों को चोट आई और सरकारी वाहन एवं निजी संपत्तियां भी क्षतिग्रस्त हुईं। पुलिस कर्मचारियों की वर्दी भी फाड़ी गई।
इस मामले में 13 प्रदर्शनकारी नेताओं को नामजद करते हुए गिरफ्तार भी किया गया। इन आरोपियों को शुक्रवार शाम तक पंडितवाड़ी चौकी में रखा गया और वहां न्यायिक मजिस्ट्रेट को बुलाकर रिमांड ली गई।
गौरतलब हो कि बेरोजगारों ने भर्ती घपलों की सीबीआई जांच समेत तमाम मांगों को लेकर बीते गुरुवार को गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन किया था। इस दौरान कई घंटे सड़क जाम रही। पुलिस पर पथराव हुआ तो बेरोजगारों पर लाठीचार्ज किया गया।
इन धाराओं पर मुकदमा दर्ज
डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस मामले में शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी की तरफ से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ धारा-307, 332, 353, 147, 186, 341, 188, 427, 34, 3/4 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम और सात-क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोप है कि बेरोजगारों ने पहले गांधी पार्क के बाहर राजपुर रोड जाम की, इसके बाद एस्लेहॉल चौक पर जाम लगा दिया और फिर घंटाघर पर जाम लगाने की कोशिश की।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, आरोपी रमेश तोमर पुत्र रामचंद्र निवासी कवाखेड़ा कंडोली देहरादून, अमित पंवार पुत्र राजेंद्र सिंह पंवार निवासी दत्तरोटा लाखामंडल चकराता, संदीप पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सौली नौगांव पुरोला उत्तरकाशी, मुकेश सिंह पुत्र बतादेव सिंह निवासी जैदो बड़ड़ो कालसी, अनिल कुमार पुत्र सूपाराम निवासी कचटा कमाय कालसी, अमन चौहान पुत्र बलबीर चौहान निवासी मोरी उत्तरकाशी, शुभम सिंह नेगी पुत्र ज्ञानचंद निवासी बीरपुर उत्तरकाशी, लुसून टोडरिया पुत्र स्वर्गीय राजन टोडरिया निवासी सौड़ बहाबाजार पौड़ी, हरिओम भट्ट पुत्र केएस भट्ट निवासी भट्टू टिहरी आदि मौजूद रहे।
आठ फरवरी के प्रदर्शन पर भी दर्ज किया मुकदमा
बेरोजगारों ने बीते बुधवार को भी गांधी पार्क के गेट पर प्रदर्शन किया था। उसी रात पुलिस ने इन बेरोजगारों को उठा लिया। इस दौरान भी नोकझोंक हुई थी। बुधवार के प्रदर्शन को लेकर बेरोजगारों पर अब मुकदमा दर्ज किया गया है। यह रिपोर्ट एसएसआई कोतवाली प्रमोद शाह की तरफ से दर्ज कराई गई। इस मामले में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे आनंद रावत के साथ महेंद्र दत्त, अमित भट्ट, रोहित नेगी, राकेश चौहान, अरुण राणा, वरुण रावत आदि को नामजद करते हुए 100 अन्य को आरोपी बनाया है।