प्रदर्शनः समाजवादी छात्रसभा ने किया पेट्रो पदार्थों के मूल्यवृद्धि का विरोध

0

मेरठः केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में मेरठ में समाजवादी छात्रसभा ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रसभा ने नंगला शेखू मवाना रोड पर छात्र नेता अंशु मलिक के नेतृत्व में रस्सों से ट्रैक्टर खींच कर केंद्र सरकार की अर्थनीतियों का विरोध किया। इस दौरान छात्र सभा ने आरोप लगाया कि एक ओर केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है तो वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ रही है।

छात्र नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में महंगाई आसमान छू रही हे जिससे किसान, गरीब, मजदूर और जनता भारी परेशान है। आज किसान पैट्रोल एवं डीजल के बढ़े हुए दामों के कारण आत्मा हत्या करने को विवश हैं। सरकार को चाहिए कि वह जनहित में बढ़े हुऐ दामों को वापस ले और तानाशाही वाला रवैया न अपनाये।इस दौरान हैविन खान, शाहनवाज शौकीन, ताज मंसूरी, मुनीर इरफान, महताब अली, शाहबाज खान, इस्तयाक यामीन, विशु मलिक, सोनू मलिक, ज्ञानवीर मलिक (किसान नेता), चक्की कुमार आदि मौजूद रहे।

Previous articleराजनीतिः आम पार्टी की तैयारी में हरीश रावत, पूरी की क्वारंटीन अवधि
Next articleसबकः चीन पर मोदी की डिजीटल स्ट्राइक, बैन किये चाइनीज ऐप्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here