कठोर कदमः चमोली डीएम के निर्देश पर महिला कल्याण अधिकारी बर्खास्त

0

गोपेश्वरः जीरो टाॅलरेंस की सरकार में अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी शिकंजा कसने लगा है। चमोली जनपद में अनुशासनहीनता की शिकायत पर महिला कल्याण अधिकारी और वन स्टाॅप सेंटर की महिला पैरामेउिकल कर्मी को बर्खास्त किया गया है। डीएम चमोली के निर्देश पर दोनों के खिलाफ कार्रवाही की गई। दोनों ही महिला कर्मी आउससोर्स पर तैनात थी।

गोपेश्वर में महिला शक्ति केंद्र, चमोली में तैनात महिला कल्याण अधिकारी हिमानी और वन स्टॉप सेंटर की महिला पैरामेडिकल कर्मी पूनम नेगी को अनुशासनहीनता के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर बर्खास्त कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि दोनों कर्मियों के खिलाफ लगातार अनुशासनहीनता की शिकायत आ रही थी। उन पर उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और साथी कर्मियों के साथ अभद्रता के भी आरोप हैं। बताया कि दोनों को कई बार मौखिक और लिखित रूप में चेतावनी दी गई, लेकिन उनके रवैये में कोई सुधार नहीं आया। लिहाजा मामला डीएम के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने जांच के बाद दोनों कर्मियों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।

Previous articleदो टूकः दिल्ली HC की लेफ्टिनेंट कर्नल को फटकार, फेसबुक पंसद है तो नौकरी छोड़ दो
Next articleसीमा विवादः लद्दाख में LAC को लेकर चीन का अड़ियल रवैया, तो भारत ने दोहराई अपनी शर्ते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here