दुस्साहसः कुलगाम में CRPF कैंप पर आतंकी की हमला, 2 जवान घायल

0

श्रीनगरः सीआरपीएफ कैंप पर एक बार फिर आतंकियों ने हमला किया। सोमवार शाम कुलगाम के नेहामा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में दो जवान घायल हुए हैं, जिसमें एक एएसआई भी शामिल है। घटना के बाद इलाके को खाली कराया गया है और यहां पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किए गए हैं।

सैन्य सूत्रों के मुताबिक कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर हमला किया है। इस हमले में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में रेफर किया गया है। एसपी कुलगाम का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। फायरिंग हुई है। जिसमें जवान घायल हुआ है।

  • हाइलाइट्स
  • बारामूला के बाद कुलगाम जिले में आतंकियों का हमला
  • सीआरपीएफ जवानों पर हमला
  • नेहामा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला
  • हमले में दो जवान घायल
  • इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू

बंकर बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार रात को आतंकियों ने कुलगाम के नेहामा इलाके में सीआरपीएफ के कैंप के बाहर स्थित सीआरपीएफ के बंकर पर तैनात जवानों को निशाना बनाकर हमला किया। इस हमले के बाद सीआरपीएफ जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। हमले में एक एएसआई एस सुकुमार गंभीर रूप से घायल हुआ। यह जवान मौजूदा समय में 18 बटालियन के साथ तैनात है।

दक्षिण कश्मीर में हाई अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले के बाद दक्षिण कश्मीर में हाई अलर्ट जारी किया है। कुलगाम के नेहामा इलाके में सीआरपीएफ, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। इसके अलावा इलाके में सख्त घेराबंदी कर जवानों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Previous articleस्मृति शेषः जहां सुनाये जाते थे फैसले, उसे वक्त ने अपना फैसला सुना दिया
Next articleकैंपस: तकनीकी विवि में रजिस्ट्रार की नियुक्ति गलत, हाईकोर्ट ने कार्य करने पर लगाई रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here