शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की युवाओं से अपील,धैर्य रखें सरकार आपके साथ

0

देहरादून: भर्ती घोटालों के विरोध में राजधानी देहरादून पहुंचे युवाओं के उग्र प्रदर्शन पर कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने कहा कि युवा धैर्य बनाये रखे और किसी के बहकावे में न आये। डॉ0 रावत ने कहा कि सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा है।युवाओं को रोजगार देने को लेकर राज्य सरकार की मंशा साफ है।

कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने देहरादून में युवाओं के उग्र प्रदर्शन पर संयम बरतने की अपील की है। डॉ0 रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है उन्हें किसी के बहकावे नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिये सरकार कई निर्णय लिये गये हैं, भविष्य में भी परीक्षाओं का आयोजन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार के कठोर निर्णयों की बदौलत आज भर्ती घोटाले के दोषी सलाखों के पीछे है। जिस भी परीक्षा में धांधली की शिकायत मिली सरकार ने तत्काल उनकी जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है। डॉ0 रावत ने कहा कि प्रदेश के किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार युवाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि राज्य में सर्वाधिक नौकरी अगर किसी ने दी है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दी है। सरकार ने प्रदेश के 20 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। इसलिए प्रदेश का युवा किसी के बहकावे में न आये और संयम से काम लें।

 

Previous articleUKPSC Result: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम जारी
Next articleयुवा आक्रोशः लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखंड बंद का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here