मानवता की मिसालः गोलियों की बौछार के बीच जवान ने बच्चे को बचाया, वायरल हुई तस्वीर

0

भारतीय सेना न सिर्फ अपने अदम्य साहस के लिए दुनिया भर जानी जाती है बल्कि वह अपने परोपकार के लिए भी विश्व विख्यात है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हमले में जब गोलियों की बौछार चल रही थी। उस बीच एक मासूम बच्चे को फंसा हुआ देख भारतीय सेना के जवान ने अपनी जान जोखिम में डाल कर बच्चे के सकुशल बचा दिया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। हालांकि इस बीच आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ की टीम पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक आम नागरिक की मौत हुई है। इस बीच, एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जिसने सबके दिल को छू लिया है। एक जवान आतंकियों की गोली से बचाने के लिए एक बच्चे को हाथ में लेकर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा है।

  • हाइलाइट्स
  • जम्मू-कश्मीर को सोपोर में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला
  • हमले में एक जवान शहीद, एक आम नागरिक मारा गया
  • इस बीच, एक जवान की तस्वीर हो रही है वायरल
  • जवान एक बच्चे को गोद में लेकर आतंकियों की गोलीबारी से बचाने उसे दूर ले जा रहा है

जवान और बच्चे की तस्वीर वायरल
आतंकियों की गोलीबारी के दौरान आई यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जवान इस फोटो में बच्चे से बात भी कर रहा है। बच्चे के चेहरे की मासूमियत और जवान की उससे बाद करते हुई तस्वीर छू रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले आतंकियों ने एक CRPF जवान और एक 5 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वाघमा के बिजबेहरा में हुई इस घटना में शामिल आतंकियों को जवानों के कल ढेर कर बदला ले लिया था।

Previous articleटू फ्रंट वॉरः चीन-पाक की साज़िश, पीओके में 20 हजार जवान तैनात
Next articleसुविधा: वन नेशन वन राशन कार्ड योजना शुरू, कहीं भी मिल सकेगा सस्ता राशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here