22 जनवरी को कैंसिल हुए थे एग्जाम! नया परीक्षा कार्यक्रम आया सामने, देखें

0

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टरों की बीते 22 जनवरी को होने वाली जो परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, उनका नया परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डा. एचएम आजाद ने इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी कर बताया कि बीकाम प्रथम, पंचम सेमेस्टर एनईपी और ओल्ड कोर्स की परीक्षा अब तीन फरवरी को होगी।

डेट बदली टाइम नहीं

बीबीए, बीसीए, बीएससी (आइटी), बीए मासकम्युनिकेशन, एमबीए (आइबी), एमबीए (एचआर), एमबीए, बीएचएम, एमबीए (टीटीएम), एमए (योगा), डिप्लोमा इन योग, बीएससी योग, आइबीटीसी, एमसीए, एमएससी (आइटी), एमएससी (सीएस), बीफार्मा, एमबीए (एफएम), बीटेक की मुख्य और बैक पेपर की परीक्षाएं 20 फरवरी को होंगी। बीए, बीएससी प्रथम और पंचम सेमेस्टर एनईपी/ ओल्ड कोर्स की परीक्षाएं 24 फरवरी को होंगी। गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यह सभी परीक्षाएं पूर्व घोषित समय के अनुसार ही होंगी।

Previous articleदुष्यंत कुमार गौतम को फिर मिली उत्तराखंड की जिम्मेदारी
Next articleइस साल जनवरी का महीना बीता सूखा, ठंड से अभी राहत नहीं, जानें कब बदलेगा मौसम का मिजाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here