उम्मीदः सहायक अध्यापक भर्ती में कला विषय के छात्रों को मिलेगी राहत, सीएम ने दिया आश्वासन

0

देहरादूनः प्रदेश के एम.ए. चित्रकला एवं फाइन आर्ट के छात्रों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात के दौरान इन छात्रों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्र प्रतिनिधि गजेन्द्र नाथ ने बताया कि सहायक अध्यापक भर्ती के लिए जो नई नियमावली लागू की गई। उससे प्रदेश के हजारों कला विषय के छात्र अपात्र हो गये हैं। छात्रों ने सीएम से कहा कि संसोधित नियमावली में एम.ए. चित्रकला की अर्हता हटा दी गई है। जिससे एम.ए. स्नातकोत्तर चित्रकला व बी.एफ.ए (फाइन आर्ट) के छात्र परीक्षा देने से वंचित हो गये हैं।

छात्रों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से एलटी भर्ती में एम.ए. चित्रकला व फाइन आटर््स को सम्मलित करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह बहुत जल्द एलटी भर्ती नियमावली में संशोधन करवायेंगे। ताकि प्रभावित छात्रों को परीक्षा में बैठने का अवसर मिल सके। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता युवाओं को रोजगार प्रदान करना है न कि युवाओं से रोजगार छीनना।

सुमित ने बनाया सीएम का पोट्रेट
मुलाकात के दौरान रूद्रप्रयाग के सुमित राणा ने मुख्यमंत्री को उनका पोट्रेट काॅपी भेंट की। सुमित के बनाये पोट्रेट को देखकर मुख्यमंत्री खासे प्रभावित हुए। इस दौरान सीएम रावत ने सुमित की कला की खूब तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ में कई प्रतिभाएं हैं जो बिखरी हुई है। उन्होंने कहा कि युवाओं के सपनों को आकार देने के लिए हमारी सरकार ने कई योजनाएं संचालित की हैं। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार कर संभव मदद करने को तैयार है। आपको बता दें कि लाॅकडाउन के दौरान सुमित राणा ने अपनी चित्रकला से अपने गांव को सजा दिया था, साथ ही उन्होंने शहरों से घर लौटे बेरोजगार युवाओं को चित्रकला के प्रति प्रेरित भी किया।

वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान गजेंद्र नाथ, मंजू भट्ट, प्रदीप सिंह, रहमानी, कविता शाह, रीना जुगरान, गौरव नौटियाल सहित कई अन्य छात्र शामिल रहे।

Previous articleबदहाल व्यवस्था: बर्फबारी में बीमार महिला को कंधे पर लादकर 16 किमी पैदल चले लोग, पहुंचाई अस्तपाल
Next articleहड़कंप: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष कोरोना पाॅजिटिव आने से उत्तराखंड भाजपा में हलचल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here