आस्थाः एक जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा, सिर्फ राज्य के तीर्थयात्री कर सकेंगे दर्शन

0

देहरादूनः एक जुलाई से राज्य में चारधाम यात्रा शुरू हो जायेगी। राज्य सरकार प्रदेश के स्थायी निवासियों के लिए यात्रा की अनुमति दगी। आज उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड की ओर से आदेश जारी किया जाएगा। उत्तराखंड से बाहर के श्रद्धालुओं को अभी दर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी। साथ ही कंटेनमेंट जोन से आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। देवस्थानम बोर्ड ने 30 जून तक चारधाम यात्रा में स्थानीय श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति दी हुई है, लेकिन एक जुलाई से पूरे प्रदेश के लोगों को सशर्त दर्शन की अनुमति मिल सकेगी। वहां जाने वाले श्रद्धालुओं के पास स्थायी निवासी का प्रमाणपत्र होना चाहिए। साथ ही चारधाम दर्शन के लिए आनलाइन पंजीकरण करना होगा।

चारधाम यात्रा को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी। इसमें प्रदेश के लोगों को ही शर्तों के तहत दर्शन की अनुमति रहेगी। कंटेनमेंट जोन के तहत आने वाले श्रद्धालुओं को चारधाम में दर्शन की अनुुमति नहीं रहेगी। सभी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड की बैठक में चारधाम यात्रा को प्रदेश के भीतर खोलने पर सहमति बन गई है। – रविनाथ रमन, सीईओ, देवस्थानम बोर्ड

कंटेनमेंट जोन वालों पर प्रतिबंध
कोरोना महामारी के चलते चारधाम यात्रा अपने स्वरूप में शुरू होगी, लेकिन अभी दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालु चारधाम में दर्शन नहीं कर पाएंगे। फिलहाल प्रदेश के भीतर ही चारधाम यात्रा संचालित की जाएगी। प्रदेश में भी कंटेनमेंट जोन के तहत आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी। 

Previous articleसीमा विवादः ऑरेंज अलर्ट पर भारतीय सेनाएं, गलवान घाटी में सतर्क सेना
Next articleराजनीतिः आम पार्टी की तैयारी में हरीश रावत, पूरी की क्वारंटीन अवधि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here