देहरादून: भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदरी-केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी रहेंगे। योगी आदित्यनाथ केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट बंद होने से पहले धाम पहुंच जायेंगे। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 15 नवम्बर को केदारनाथ के दर्शन करेंगे। दोनों मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम केदारनाथ में करेंगे और अगले दिन केदारनाथ के कपाट बंद होने के पश्चात बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश चंद्र गौड़ के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार 15 नवंबर को केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे। सीएम योगी अपराह्न तीन बजे जौलीग्रांट हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे।
करीब पौने चार बजे दोनों लोग धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही कार्यदायी संस्थाओं से जानकारी भी प्राप्त करेंगे। भैयादूज के दिन सुबह साढ़े पांच बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद वे सुबह सात बजे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। जहां पर भूमिपूजन कार्यक्रम होना है। इस वर्ष यात्राकाल में यह पहला मौका है जब देश के अन्य राज्य के मुख्यमंत्री बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।