पौड़ी। पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक के अंतर्गत एक ग्राम प्रधान ने मुन्नाभाई की ट्रिक लगाकर गांव का प्रधान बन गया। गांव के ही एक ग्रामीण की शिकायत पर डीएम ने मामले की जांच की, तो पता चला की प्रधान ने हाईस्कूल का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर ग्राम प्रधान के पद पर चुनाव लड़ा और जीत भी गया। डीएम ने संबंधित प्रधान का जवाब तलब किया है। इतना ही नहीं डीएम ने प्रधान को 15 दिनों के भीतर सारे प्रकरण में जवाब देने के निर्देश दिये हैं। नहीं तो प्रधान पर पंचायतीराज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डीएम डा.आशीष चौहान ने बताया कि 2019-20 के त्रिस्तरीय चुनाव के नामांकन में राजेंद्र सिंह रावत ने यह प्रमाणपत्र लगाया था। जोकि सत्यापन में फर्जी पाया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कहा कि 15 दिनों के भीतर प्रधान से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसके विरूद्ध उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2010 के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मौजूदा प्रधान के पद पर उन्हें अयोग्य घोषित किया जाएगा।