यहां पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, तीन मजदूर जिंदा जले, कई झुलसे

0

रुड़की। रुड़की में पटाखा गोदाम में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। रुड़की मेन बाजार में पंचायती धर्मशाला के पास कानून ज्ञान मोहल्ले में सुबह करीब 10:30 बजे पटाखा गोदाम में भीषण आग लगी गई। जिस समय आग लगी उस समय दुकान पर कुछ ग्राहक भी मौजूद थे और बेसमेंट में पांच मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। इनमें से तीन कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए हैं। हादसे से यहां बाजार में अफरा-तफरी मच गई। यही एक और गोदाम में भी आग लग गई। पुलिस ने दो कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

चरखी की चिंगारी से लगी गोदाम में आग

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11:30 बजे दुकान पर दो ग्राहक पटाखे खरीदने आए थे। गोदाम में मौजूद एक युवक ने ग्राहकों को पटाखों वाली चरखी चला कर दिखाइ। चरखी से निकली चिंगारी से गोदाम में रखे पटाखों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज धमाकों के साथ गोदाम में आग लगी तो आसपास के मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई। जबकि गोदाम के अंदर काम कर रहे 16 वर्षीय अरमान निवासी इमलीखेड़ा, सूरज निवासी जामनगर, नीरज निवासी ढंडेरा, अदनान निवासी माही ग्राम और एक अन्य युवक मौजूद थे।

Previous articleहोली से पहले भाजपा नेताओं को बांटेगी दायित्व! जोरों पर तैयारी
Next articleभर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियों की होगी सीबीआई जांच! सीएम ने किया बड़ा ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here