वन महकमाः जयराज के उत्तराधिकारी की खोज शुरू, दौड़ में ये नाम

0

देहरादूनः उत्तराखंड के वन विभाग के मुखिया जयराम इस महीने अपने पद से सेवानिवृत्त हो जायेंगे। लिहाजा विभाग उनके उत्तराधिकारी की ढूंड में जुट गया है। सूबे के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में नए पीसीसीएफ चीफ के लिए चार वरिष्ठ आइएफएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा हुई। जिनमें रंजना काला, विनोद सिंघल, राजीव भरतरी और अनूप मलिक शामिल हैं। कमेटी जल्द नाम तय कर अनुमोदन के लिए सरकार को भेजेगी।

उत्तराखंड में काबिल अफसरों में गिने जाने वाले वन विभाग के मौजूदा मुखिया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज 31 अक्टूबर को रिटायर्ड हो रहे हैं। ऐसे में शासन स्तर पर नए मुखिया की तलाश शुरू हो गई है। विभाग प्रमुख की दौड़ में प्रमुख वन संरक्षक रंजना काला, राजीव भरतरी, विनोद कुमार सिंघल, अनूप मलिक के नाम शामिल हैं। इनकी सेवानिवृत्ति में दो साल से अधिक का समय है। ऐसे में सरकार इन में से किसी एक को चुनकर वन प्रमुख की जिम्मेदारी सौंप सकती है।

Previous articleहेल्प डेस्कः पंचायतीराज विभाग की नई पहल, 70 लाख ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा
Next articleहरिद्वार कुंभः कोरोना के बीच भव्य होगा कुंभ मेला; सरकार ने कसी कमर, संतों का मिलेगा साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here