कांग्रेस को एक और झटका, गंगोत्री से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दिया इस्तीफा

0

उत्तराखंड कांग्रेस को एक और झटका लग गया है। प्रीतम सिंह के करीबी नेता और गंगोत्री से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कांग्रेस छोड़ दी है। सजवाण ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को अपना इस्तीफा भेज दिया है।विजयपाल सजवाण जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। विजयपाल सजवाण को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रहीं थीं मगर अब उन्होंने चुनाव घोषित होने से 24 घंटे पहले कांग्रेस के किनारा कर लिया है। टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है।

टिकट के दावेदार ने क्यों छोड़ी पार्टी?

सूत्रों के मुताबिक प्रीतम सिंह विजयपाल सजवाण के लिए टिहरी से लोकसभा टिकट की पैरवी कर रहे थे। अब बड़ा सवाल ये है कि जिस नेता के लिए टिकट मांगा जा रहा था उसके बीजेपी में संपर्क में होने की ख़बर प्रीतम सिंह जैसे सीनियर नेता को क्यों नहीं लगी? प्रीतम सिंह जिस नेता के लिए टिकट मांग रहे थे आखिर वो क्यों चुनाव से ठीक पहले पार्टी को अलविदा कह गए। कांग्रेस में ब्लैक शीप या काली भेड़ को लेकर पहले भी चर्चा होती रही है अब एक और सवाल है कि ऐसे और कितने नेता हैं जो कांग्रेस को अंदरूनी तौर पर कमजोर करने की कोशिशों में हैं और चुनाव से पहले झटका देने की तैयारी में हैं। फिलहाल विजयपाल सजवाण का जाना कांग्रेस की राजनीति में नई हलचल का सबब है। साथ ही पार्टी के अंदर चल रहे तूफान की ओर भी इशारा कर रहा है।

Previous articleLokSabha Election 2024: जल्द होगा लोकसभा चुनाव का आगाज, कल होगा तारीखों का ऐलान
Next articleआज होगा चुनाव की तारीखों का एलान, लगेगी आचार संहिता, नजर आएंगे ये बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here