अलकनंदा का रौद्र रूप, धारी देवी मंदिर जलमग्न, देखें

0

पौड़ी। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। जगह-जगह से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। उधर, श्रीनगर व पौड़ी में जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां अलकनंदा अपने रौद्र रूप में बह रही है। अलकनंदा नदी खतरे के निशान से काफी उपर पहुंच चुकी है। लिहाजा नदी तटों पर रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने व नदी तटों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।

आपको बता दें कि चमोली, रूद्रप्रयाग में हो रही भारी बारिश के चलते श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी पर बनें जी वी के जल विद्युत परियोजना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। श्रीनगर स्थित धारी देवी मन्दिर के प्रांगण के आसपास जलबहाव पहुंच चुका है। वहीं बांध से पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, देवप्रयाग संगम घाट भी जलमग्न हो चुका हैय़

वहीं तोता घाटी के पास भूस्खलन होने से राजमार्ग बाधित हो गया है, जिसके चलते ऋषिकेश देहरादून की ओर जाने वाले यात्रियों को मलेथा से ही नरेंद्रनगर होते हुए डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं बड़े वाहनों को मलेथा में रोका जा रहा है।

 

 

Previous articleउत्तराखंड में कुदरत का रौद्र रूप: केदारनाथ और चमोली में फटा बादल, आधा दर्जन मार्ग बाधित
Next articleDehradun: मावलदेवता में बारिश से हाहाकार, पलक झपकते ही बिल्डिंग नदी में समाई, देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here