खुशखबरीः डोबरा-चांठी पुल की फाइनल लोड टेस्टिंग सफल, जल्द शुरू होगा आवागमन

0

टिहरीः टिहरी झील के ऊपर बने डोबरा-चांठी पुल की अंतिम लोडेड टेस्टिंग पूरी हो गई है। रविवार को 14 लोडेड ट्रकों से पुल के लोड लेने की क्षमता चेक की गई। इस दौरान पुल के ऊपर 14.5 टन वजन के 14 लोडेड ट्रक खड़े किये गये। इसके बाद इन्हें एक छोर से दूसरे छोर भेजा गया। पुल की फाइनल टेस्टिंग के दौरान प्रतापनगर विधायक विजय पंवार और भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी भी मौजूद थे। स्थानीय विधायक ने इस मौके पर अधिकारियों से पुल की लोडेड टेस्टिंग सहित निर्माणकार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

टिहरी झील के ऊपर बने डोबरा-चांठी पुल पर जैसे ही लोडेड टेस्टिंग शुरू हुई, वहां मौजूद लोगों की धडकने बढ़ गई। एक के बाद एक 14 लोडेड ट्रक जब पुल के ऊपर से गुजरे तो सब खुशी से झूम उठे। इस दौरान माहौल देखने लायक था। स्थानीय प्रतिनिधि सहित कई लोग इस ऐतिहासिक दिन के गवाह बने। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार ने पुल की सफल टेस्टिंग पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज प्रतापनगर की जनता का सपना पूरा हो गया है और जल्द ही पुल आम जनता को समर्पित किया जायेगा।

प्रतापनगर के विधायक विजय सिंह पंवार ने कहा वे प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे इस पुल के उद्घाटन के मौके पर आयें जिससे क्षेत्र का और विकास भी हो सकेगा। वहीं, प्रताप नगर के स्थानीय लोगों ने कहा कि कई सालों से यह पुल निर्माणाधीन था। जिसके बनने से प्रताप नगर के लोगों की समस्याएं दूर हो जायेंगी।

गौरतलब हो कि डोबरा-चांठी पुल की फाइनल लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया बीते 22 सितंबर से चल रही है। रविवार को दक्षिण कोरियाई इंजीनियर जैकी किम और उनकी टीम ने पुल की लोड टेस्टिंग की। इस दौरान पुल के दोनों टावर पर पड़ रहे दबाव को परखा गया। टेस्टिंग के बाद बताया गया कि पुल के दोनों टावर पर 5 सेंटीमीटर का झुकाव आया है। हालांकि पुल के झुकाव की सीमा 10 सेंटीमीटर तक निर्धारित की गई थी। अब लोड टेस्ट की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उसके बाद एप्रोच रोड का बचा हुआ कुछ काम पूरा कर दिया जायेगा, जिसके बाद पुल के ऊपर से वाहनों का संचालन शुरू किया जाएगा।

Previous articleकोरोना अपडेटः दो हफ्ते बाद कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 1419 मिले संक्रमित
Next articleNobel Prize 2020: मेडिसिन के क्षेत्र में नोबल पुरस्‍कार की घोषणा, जानें किसे मिला यह पुरस्‍कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here