भारी पड़ा रील का क्रेज….युवकर सीधा पहुंच गए जेल, पढ़ें मामला

0

देहरादून। सोशल मीडिया में आजकल रील्स बनाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। रील्स के चक्कर में युवा ये नहीं देख रहे हैं कि वह रील्स कहां पर बना रहे हैं। इसी क्रम में आज थाना पटेलनगर अंर्तगत आने वाले शिमला बाईपास रोड स्थित सेंड ज्यूड चौक पर एक युवक द्वारा सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाया गया है, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। वहीं, सोशल मीडिया पर रील्स वायरल होने के बाद कोतवाली नगर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

 

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रचलन हो गया है कि लाइक और शेयर के लिए आपत्तिजनक और कानून विरोधी वीडियो बनाए जा रहे हैं। ऐसा ही आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला, जिसमें सेंट ज्यूड चौक पर सुबह चारपाई लगाकर युवक लेट गया और रील्स बनाने लगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड करने के बाद जनता ने बहुत नेगेटिव कॉमेंट्स भी किए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया की टीम ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच की। उसके बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपी गौरव कश्यप निवासी सेवला कला और अब्दुल शमी निवासी तेल पर चौक मेहुवाला के खिलाफ धारा 283/341 एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया। टीम ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Previous articleपासिंग आउट परेड: ITBP मसूरी को मिले 27 युवा अधिकारी
Next articleनिपाह वायरस को लेकर उत्तराखंड के अस्पतालों में अलर्ट, जानें लक्षण और उपचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here