संकट में सरकारः मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, NPP ने किया समर्थन वापसी का ऐलान

0

नेशनल पीपुल्स पार्टी ने अपने पत्र में राज्य की मौजूदा स्थिति कानून.व्यवस्था पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों में हमने राज्य की स्थिति को और खराब होते हुए देखा हैए जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है और राज्य में लोग बड़ी पीड़ा से गुजर रहे हैं।

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। नेशनल पीपुल्स पार्टी ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर समर्थन वापस लेने की घोषणा की है। पार्टी ने अपने पत्र में साफ़ तौर पर कहा कि सरकार राज्य की मौजूदा स्थिति से निपटने में नाकाम रही हैं। इसलिए वह तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं।

नेशनल पीपुल्स पार्टी ने अपने पत्र में राज्य की मौजूदा स्थिति कानून.व्यवस्था पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों में हमने राज्य की स्थिति को और खराब होते हुए देखा हैए जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है और राज्य में लोग बड़ी पीड़ा से गुजर रहे हैं।

दूसरी ओरए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति की शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा की। सूत्र के मुताबिकए उन्होंने शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सूत्र ने बताया कि वह कल इस मुद्दे पर विस्तृत बैठक करेंगे।

Previous articleडीएलएड परीक्षाः उत्तराखंड एजुकेशन बोर्ड ने जारी किये एडमिट कार्ड, 30 नवम्बर होगी प्रवेश परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here