देहरादून: शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में नगर निकायों को लेकर बैठक हुई। सचिवालय में आयोजित इस बैठक में नये नगर निकायों के गठन पर निर्णय लिये गये। मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि सरकार प्रदेश में नौ नए निकायों का गठन करने जा रही है। जबकि तीन निकायों का सीमा विस्तार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्रीनगर गढ़वाल नगर पालिका को अपग्रेड कर नगर पालिका में तब्दील किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रस्तावों सभी जिलाधिकारियों से एक सप्ताह में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है।
बैठक में श्रीनगर गढ़वाल नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने पर विचार हुआ। बता दें कि श्रीनगर को नगर निगम बनाए जाने की पहले भी घोषणा हो चुकी है। वहीं ऋषिकेश नगर निगम के सीमा विस्तार के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। हरिद्वार जिले में भगवानपुर निकाय के सीमा विस्तार का मामला भी उठा। उधर ऊधमसिंह नगर जिले में लापुर, सिरोरीकलां, नगला व बागेश्वर में गरुड, पौड़ी में थलीसैंण सहित नौ नई नगर पंचायतें गठित करने का प्रस्ताव आया है। इन प्रस्तावों पर भी शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली, जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर अपर सचिव हरिशचंद्र सेमवाल उपस्थित थे।
प्रस्तावित नगर पंचायतें
- लालपुर (ऊधमसिंह नगर)
- नगला (ऊधमसिंह नगर)
- सिरौली कलां (ऊधमसिंह नगर)
- गरुड़ (बागेश्वर)
- थलीसैंण (पौड़ी)
- ढण्डेरा (हरिद्वार)
- ईमलीखेड़ा (हरिद्वार)
- रामपुर (हरिद्वार)
- पाडली गुर्जर (हरिद्वार)