गाइडलाइनः संसदीय समितियों की बैठक होंगी शुरू, 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे मेंबर

0

कोरोन संक्रमण और लाॅकडाउन के चलते लंबे समय से संसदीय कमेटी की बैठकें नहीं हो रही थी। लोकसभा सचिवालय ने आज कमेटियों के संचालन के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसी के साथ अगले कुछ दिन में संसदीय कमेटियों की बैठकें फिर से शुरू हो जाएंगी। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक, कमेटी रूम में सदस्यों के बीच की दूरी कम से कम छह फिट रखना अनिवार्य होगा।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस की वजह से ठप चल रहीं संसदीय कमेटियों की बैठकें फिर से शुरू होंगी। इसके लिए लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को गाइडलाइंस जारी की है। जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, कमेटी रूम में कुछ इस तरह से बैठने का इंतजाम किया जाएगा कि सदस्यों के बीच की दूरी कम से कम छह फिट हो। लोकसभा सचिवालय ने संसदीय कमेटियों की बैठकों के लिए छह तरह के निर्देश जारी किए हैं।

अधिकतम पांच स्टाफ होंगे कमेटी के सामने उपस्थित
लोकसभा सचिवालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है, कोरोना वायरस के कारण संसदीय कमेटी की बैठकें नहीं हो पा रही हैं। लेकिन, एक जुलाई से लॉकडाउन में मिली छूट के कारण पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठकें हो सकतीं हैं। इसके लिए कुछ निर्देशों का पालन जरूरी है। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, बैठकों के दौरान बयान दर्ज कराने के लिए किसी मंत्रालय या विभाग के अधिकतम पांच स्टाफ ही कमेटी के सामने उपस्थित हो सकेंगे। अगर ज्यादा स्टाफ की मौजूदगी जरूरी हुई तो फिर उनके बैठने की व्यवस्था लॉबी में होगी।

  • हाइलाइट्स
  • संसदीय कमेटियों की बैठकें फिर से होंगी शुरू, लोकसभा सचिवालय ने जारी की गाइडलाइन।
  • कमेटी रूम में सदस्यों के बीच की दूरी कम से कम छह फिट रखने का निर्देश।
  • बैठकों के दौरान बयान दर्ज कराने के लिए किसी मंत्रालय या विभाग के अधिकतम पांच स्टाफ ही कमेटी के सामने उपस्थित हो सकेंगे।

न्यूनतम स्टाफ में होंगी बैठकें
गाइडलाइंस के मुताबिक, सोशल डिस्टेंसिंग के कारण न्यूनतम स्टाफ में संसदीय कमेटियों की बैठकें होंगी। ऐसे में स्टाफ के उपलब्ध न होने पर कार्यवाही को शब्द दर शब्द नोट करने में कठिनाई हो सकती है। जिससे कार्यवाही की रिकॉर्डिंग के लिए ऑडियो सिस्टम की मदद ली जाएगी। ऑडियो सिस्टम की व्यवस्था सीपीडब्ल्यूडी के स्तर से होगी। वहीं बाद में ऑडियो को रिपोर्टिंग सर्विस को ट्रांसक्रिप्शन के लिए हैंडओवर किया जाएगा।

सैनिटाइजर की रहेगी व्यवस्था
निर्देशों के मुताबिक, कमेटी रूम के एंट्रेंस पर सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। वहीं कमेटी रूम में सीटिंग अरेंजमेंट में छह फीट की दूरी का ध्यान रखा जाएगा। खास बात है कि बैठक के लिए कमेटी के सदस्यों को कोई प्रिंटेड मैटेरियल नहीं दिया जाएगा, सभी दस्तावेज सॉफ्ट कॉपी मे उपलबध कराए जाएंगे। यहां तक की वार्षिक रिपोर्ट भी सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराई जाएगी। लॉबी एरिया में स्टाफ किसी भी सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। लोकसभा सचिवालय की ओर से यह नोटिफिकेशन पार्लियामेंट्री कमेटी की सभी ब्रांचेज को जारी किया है।

Previous articleएक्शन में योगीः फर्जी शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा, सरकार वसूलेगी 900 करोड़
Next articleसफाईः पीएम के ‘विस्तारवादी’ कटाक्ष पर चीन को लगी मिर्ची, कहा हमने सीमा संबंधों को दोस्ती में बदला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here