गुलदार का आतंक: घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, गांव में दहशत

0

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पहाड़ों में गुलदार के आतंक बरकरार है। वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी गुलदार आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहा है। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के विकासखंड के गमरी सहित दिचली पट्टी में बाीते एक माह से गुलदार का आतंक बना हुआ था। जिससे लोग खोफजदा हैं। वहीं बीते रोज देर शाम उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के बड़ी मणी गांव में देखने को मिली, जहां जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। गुलदार के हमले में महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे। घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत है।

शनिवार शाम को विकासखंड के बड़ी मणी गांव निवासी महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी पत्नी सुंदर लाल उम्र 32 वर्ष गांव के पास घास काटने गई थी। यहां पर गुलदार ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उसके साथ गई महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार महिला का शव छोड़कर भाग गया। कुछ दिन पूर्व गमरी क्षेत्र में गुलदार ने मोटरसाइकिल सवार युवकों पर भी झपटा मारने की कोशिश की थी।

 

Previous articleविश्वविद्यालयों में समर्थ पोर्टल से होंगे प्रवेश, 10 महाविद्यालयों के लिये बच्चे कर सकते हैं आवेदन
Next articleअनोखा मामला! महंगे गहने या गाड़ी नहीं बल्कि यहां हो गई एक लाख लीटर पानी की चोरी, पढ़िए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here