देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत ने पिछले कई दिनों से हरक सिंह रावत सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। हरक सिंह तमाम मुद्दों और आरोपों को लेकर सरकार को लेकर घेरने का काम कर रहे हैं। दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा बैक डोर भर्ती मामले में बड़ा बयान दिया है। हरक सिंह रावत ने मामले में पैसे का लेन देन होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष रहे प्रेमचंद्र अग्रवाल के दौरान की गई नियुक्तियों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है। हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि जिन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है,उनकी कोई भी गलती नहीं है। हरक सिंह रावत ने कहा कि यदि इस मामले की जांच होती है तो कई लोगों से पैसे लेकर नियुक्ति लेने की बात सामने आएगी।
उन्होंने कहा कि कई बेरोजगारों ने विधानसभा में नौकरी पाने के लिए पैसे दिए लेकिन युवाओं के पैसे भी गए और नौकरी भी चली गई। गलती उन लोगों की जिन्होंने गलत तरीके से विधानसभा में नियुक्ति दी। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में हुई नियुक्तियों की अगर सही से जांच की गई तो आधी सरकार जेल में होगी। गौरतलब है कि विधानसभा बैक डोर भर्ती मामले में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी द्वारा 228 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है जो लंबे समय से देहरादून विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और दोबारा सरकार से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।