हरिद्वार कुम्भ: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश, कुंभ मेले की निगरानी करेगी एम्स दिल्ली की टीम

0

देहरादूनः हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना से बचाव को लेकर केंद्र सरकार खासी चिंतित है। आगामी 27 फरवरी से प्रस्तावित महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने कुंभ में कोरोना से बचाव को लेकर एसओपी भी जारी की है। अब केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कु्रंभ की निगरानी के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली की विशेषज्ञ टीम को निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने इसकी जानकारी राज्य सरकार को भी दे दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का तर्क है कि कोरोना का असर अभी देशभर में चल रहा है। लिहाजा, भीड़भाड़ वाले आयोजन में कोरोना से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिएं। राज्य सरकार की ओर से कुंभ में चिकित्सकों के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम भी तैनात की जा रही है। इस टीम को सीधे एम्स दिल्ली से जोड़ा जा रहा है। यानी दिनभर में क्या आयोजन हुए, कितनी भीड़ आई, चिकित्सकीय इंतजाम क्या हैं, कोविड का मरीज आने पर क्या कदम उठाए गए, इन सभी बातों की रिपोर्ट सीधे केंद्र को जाएगी।

केंद्र सरकार का मकसद है कि कुंभ के दौरान कहीं भी कोविड महामारी फैलने की आशंकाएं खत्म हो जाएं। कुंभ की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रोजाना दिन में एक बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एम्स दिल्ली की टीम को सभी अपडेट उपलब्ध कराएगी।

इस दौरान अगर एम्स की टीम चाहेगी तो कोविड से बचाव के इंतजामों को लेकर और व्यवस्थाएं करवा सकती है। सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी जो भी जरूरतें हैं, उन पर बैठक करने के बाद समयसीमा और प्रक्रिया तय कर ली गई है।

Previous articleदिल्‍ली हिंसाः घायल जवानों से मिले गृह मंत्री अमित शाह, जाना हालचाल
Next articleहरिद्वार कुम्भ: कोविड-19 के चलते सरकार का बड़ा निर्णय, सीमित और कम अवधि का होगा कुम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here