हरिद्वार कुम्भ: धर्मनगरी में निकली निरंजनी अखाड़े की पेशवाई, सीएम त्रिवेन्द्र ने लिया संतों का आशीर्वाद

0

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई निकली। इसके साथ ही हरिद्वार में कुम्भ का भव्य स्वरूप देखने को मिला। अगले तीन दिन तक यहां पांच संन्यासी अखाड़ों की पेशवाई का उल्लास रहेगा। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के रथ पर सवार होते ही पेशवाई की औपचारिक शुरुआत हो गई है। इससे पहले रथों को सजाया गया और पूजा-अर्चना की गई। इस बार चंद्राचार्य चैक पर भी पेशवाईयां दस्तक देंगी। वहीं, पेशवाई निकलने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कुंभ पुलिस के करीब दो हजार जवान तैनात रहेंगे।

इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। उन्होंने पेशवाई शुभारंभ के अवसर पर कहा कि कुंभ सनातन धर्म संस्कृति का शिखर पर्व है और यह देवभूमि उत्तराखंड का सौभाग्य की इसका आयोजन हरिद्वार में होता है। सरकार कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए संकल्परत है और हर संभव तैयारी कर रही है।

कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन: सीएम
इस दौरान सीएम ने कहा कि कुम्भ पर कोरोना का कोई प्रभाव न पड़े इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए पूरी सतर्कता बरती जायेगी और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन कर संतों के सानिध्य में कुंभ को दिव्य और भव्य बनाया जायेगा। यह हमारी मां गंगा से प्रार्थना है और मां गंगा इसे पूर्ण रूप से निर्मित में सफल बनाएगी।

वहीं, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि कुंभ विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसकी शुरुआत निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के साथ हो रही है। हरिद्वार कुंभ दिव्य और भव्य रुप से संपन्न होगा। प्रदेश सरकार इसके लिए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए हर संभव तैयारी और आयोजन कर रही है।

पेशवाई कुंभ की शुरुआत का पहला आयोजन
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि पेशवाई कुंभ की शुरुआत का पहला बड़ा आयोजन होता है और निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के साथ ही कुंभ की शुरुआत हो गई है। निरंजनी अखाड़े के सचिव और मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि पेशवाई के आरंभ के साथ ही कुंभ के आयोजन की शुरुआत हो गई है। यह दिव्य और भव्य रुप से संपन्न होगा।

Previous articleMCD उपचुनावः दिल्ली में भाजपा का सूपड़ा साफ, 4 सीटों पर AAP का कब्जा, एक कांग्रेस के खाते में
Next articleबिग ब्रेकिंग: तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया इस्तीफा, डा. ध्यानी को विवि की कमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here