सुरीले स्वरः लोक गायिका हेमा करासी का नया गीत लांच, सावन में झुमायेगा ‘डमरूधारी भोलेभंडारी’

0

देहरादूनः उत्तराखंड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी का नया गीत लांच हुआ है। श्रावण मास में नेगी का यह गीत लोगों को खूब झुमायेगा। दरअसल भजन विधा में गाया गया यह गीत पहाड़ी लोकविधा में एक नया प्रयोग है। जिसे नेगी की सुरीली आवाज ने मधुर बनाया है। इस गीत की लाॅचिंग उत्तराखंड टूरिज्म की संयुक्त निदेशक पूनम चांद ने किया। इस मौके पर फिल्म निर्माता महिपाल रावत भी मौजूद थे। इस दौरान पर्यटन निदेशक ने कहा कि सरकार ने नई फिल्म नीति के तहत फिल्म निर्माताओं और निदेशकों को कई सुविधाएं दी है। प्रदेश की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया यह गीत लोगों को खूब पसंद आयेगा।

वहीं गीत के लाॅचिंग अवसर पर लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने बताया कि इस गीत में कई प्रयोग किये गये हैं। जो इसे कर्णप्रिय बनाता है। लोक गायिका ने गीत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले गानों की तरह यह गीत भी लोगों की जुबां पर होगा। उन्होने बताया कि गीत की शूटिंग तुंगनाथ, चोपता, उखीमठ, केदार घाटी व रुद्रप्रयाग की बेहतरीन लोकेशनों पर हुई है। जिसे देख व सुन कर लोग भोले जुड़ा हुआ पाएंगे।

इस अवसर पर एचएनके फिल्म के निर्माता हैं अनिल करासी, निर्देशक कांता प्रसाद, संगीतकार विशाल शर्मा, प्रोडक्शन इंचार्ज संगीता थलवाल, कैमरामैन बबलू जंगली, एडिटर प्रकाश गुसाईं सहित कई लोग मौजूद थे।

Previous articleनई जिम्मेदारीः ओम प्रकाश बने सूबे के 16वें मुख्य सचिव
Next articleनकलः प्रीतम के फेसबुक पेज पर त्रिवेंद्र की पोस्ट!, कट-पेस्ट पर लोगों ने ली चुटकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here