हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों के साथ दिया इस्तीफा

0

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों समेत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।  हरियाणा में आज नई सरकार का गठन हो सकता है। खट्टर के इस्तीफे के बाद नई सरकार शाम 5 बजे शपथ ले सकती है। इसके लिए राजभवन में तैयारी तेज हो गई है। चर्चा तेज है कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ही दूसरी बार भी सीएम पद की शपथ लेंगे। हालांकि बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि किसी नए चेहरे को सीएम पद मिल सकता है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि मनोहर लाल खट्टर को बदला जाएगा और उनकी जगह नायब सैनी और संजय भाटिया में कोई एक सीएम बनाया जाएगा। दोनों गैर जाट हैं और दोनों ही सांसद है। वहीं मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। बीजेपी और जेजेपी में दरार पड़ गई है। दुष्यंत चौटाला और अमित शाह की मुलाकात भी हुई थी। सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई थी।

Previous articleCAA Rules Notification: CAA लागू होते ही पुलिस मुस्तैद, इन शहरों में पुलिस की खास नजर
Next articleप्रदेश के निगम कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने दिया यह तोहफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here