देश में मॉनसून की दस्तक के बाद से ही की राज्यों में बारिश से हाहाकर मचा हुआ है। कई राज्यों में बारिश से दुश्वारिायं बढ़ गई है। खासकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते लैंडस्लाइड और नदियाें के जलस्तर बढ़ने से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। वहीं पिछले कुछ दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। गंगा का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं बिजनौर में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।
उफान पर कोटावाली नदी, फंसी बस
आज उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ही बड़ा हादसा होते होते टल गया है। मूसलाधार बारिश से बिजनौर के भागूवाला की कोटावाली नदी अपने पूरे उफान पर है। इस बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूपहडिया डिपो की बस इस नदी के तेज बहाव के चपेट में आ गई। नदी में बस फंसने के बाद यात्रियों चीख-पुकार मच गई। बता दें कि बस में दो दर्जन से ज्यादा यात्री मौजूद थे। पानी के तेज बहाव चलते प्रशासन को बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। फिलहाल जेसीबी मशीन के सहारे पुल के ऊपर से यात्रियों का रेस्कयू किया जा रहा है।