यहां सुबह-सुबह शादी की खुशियां मातम में बदली, बारात का वाहन खाई में गिरा; चार लोगों की मौत

0

पिथौरागढ़। जिले के चंडाक क्षेत्र में बीती रात एक बारात का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में आठ लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात बारात से वापस लौटकर चमाली की ओर जा रहा एक वाहन गांव के निकट अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। खाई में उतरकर घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।

हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरे वाहन के परखच्चे उड़ गए, उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों और डेड बॉडी को खाई के निकालकर ऊपर सड़क तक लाने में रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।  हादसे के मृतकों में दो भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं।

Previous articleमंत्री धन सिंह रावत का उत्तराखंड में सेब उत्पादन पर जोर, सहकारिता विभाग के ‘एप्पल मिशन’ से जोड़े जायेंगे सेब काश्तकार
Next articleचारधाम यात्रा शुरू होने से पहले टूटे रिकॉर्ड, सात दिनों में 12.48 तीर्थयात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here